30 दिन: 54 उपद्रवी गिरफ्तार, आठ असलहे बरामद, 5500 अज्ञात पर था केस दर्ज

मेरठ में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर 20 दिसंबर को हुए उपद्रव में एसआईटी की जांच कछुआ गति से चल रही है। शनिवार को एसआईटी प्रभारी एसपी क्राइम रामअर्ज ने सीओ सिविल लाइन हरिमोहन सिंह, सीओ कोतवाली दिनेश शुक्ला और लिसाड़ीगेट, देहलीगेट और नौचंदी थाना प्रभारी के साथ बैठक की। इस दौरान एसपी क्राइम ने विवेचकों को कड़ी फटकार लगाई।


एसपी क्राइम रामअर्ज ने बताया कि उपद्रव से संबंधित 54 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इनमें अभी तक 9 एमएम की एक पिस्टल, .32 बोर की एक पिस्टल, 315 बोर के चार तमंचे, 12 बोर के दो तमंचे बरामद किए हैं।


उपद्रव के संबंध में 22 मुकदमे और दो एनसीआर दर्ज की गईं हैं। जिन पांच लोगों की उपद्रव में मौत हुई है, विवेचना में उनके नाम के सामने मृत्यु होना लिखा गया है। आरोपियों के पास से 31 कारतूस भी बरामद किए जा चुके हैं। 

फोरेंसिक की टीम भी पहुंची
मेरठ की फोरेंसिक टीम शनिवार को लिसाड़ीगेट थाने पहुंची। टीम ने इंस्पेक्टर और दरोगाओं से अलग-अलग बिंदुओं पर जानकारी ली। उपद्रवियों से जो अवैध हथियार बरामद किए हैं, उनकी भी जानकारी ली।