लखनऊ. उत्तर प्रदश सरकार के अल्पसंखयक कल्याण राज्यमंत्री मोहसिन रज़ा और शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिज़वी ने असदुद्दीन ओवैसी के साथ वारिस पठान पर तीखे प्रहार किये हैं. ओवैसी पर बयान जारी करते हुए मोहसिन रज़ा ने कहा कि उनके मंच से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे उनकी देश विरोधी मानसिकता को दर्शाता है. जब बात खुल गई तब इनके लोग निंदा करते हैं. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि ओवैसी बंधुओं पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने के साथ उनकी पार्टी को बैन किया जाना चाहिए.