आलिया भट्ट की मां का विवादित ट्वीट, आतंकी अफजल गुरु की फांसी पर उठाए सवाल

नई दिल्ली : महेश भट्ट की पत्नी और आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने अफजल गुरू को लेकर एक विवादास्पद ट्वीट किया है. उन्होंने कहा है कि अफजल गुरु को बलि का बकरा बनाया गया है. अगर वह निर्दोष है तो उस मृतक को वापस कैसे लाया जा सकता है. इसलिए मृत्युदंड का इस्तेमाल हल्के में नहीं किया जाना चाहिए. अफजल गुरु के केस की पुख्ता जांच होनी चाहिए. उन्होंने निलंबित डीएसपी देविंदर सिंह को लेकर जांच की मांग की है. सोनी ने देविंदर सिंह को लेकर भी ट्वीट किया था, जिसके लिए अफजल गुरु ने अपने खत में प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे.


इस ट्वीट के बाद सोनी राजदान ट्रोल हो गई हैं. कोई लिख रहा है शेम ऑन यू तो कोई लिख रहा है कि आप अफजल गुरु को लेकर इस तरह का बयान कैसे दे सकती हैं. एक ने उनके बेटे के आंतकवादी डेविड हेडली से संबंध होने की बात लिख दी. एक ने लिखा कि आप हमेशा अपने देश के खिलाफ ही बोलती हैं. एक ने लिखा आपकी नजर में देविंदर सिंह दोषी है, तो इससे कहां साबित होता है कि अफजल गुरु दोषी नहीं था. आप बिना पूरी जांच हुए कैसे सवाल उठा सकती हैं.