नई दिल्ली: भारतीय नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ देशभर में जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच एक बेहद आपत्तिजन भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो शरजिल इमाम का है. वीडियो में इमाम बेहद आपत्तिजनक भाषण देते हुए असम को भारत से काट देने की बात कर रहा है। इस वीडियो का न्यूज़ चैनल पर टैलिकास्ट होते ही हड़कंप मच गया है, आसाम सरकार ने विडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपी सरजील इमाम के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर ली है।
इस वीडियो में जामिया मिल्लिया इस्लामिया से दंगों पर पीएचडी के छात्र शरजिल इमाम कहता है, 'हम गैर मुस्लिमों से बोले की अगर हमदर्द हो तो हमारी शर्तों पर आकर खड़े हों अगर हमारी शर्तों पर आकर नहीं खड़े हो सकते तो उन्हें हमदर्द नहीं मान सकते.' सरजील इमाम का जेएनयू से भी पुराना नाता है।
वीडियो में इमाम कहता है, 'मैंने बिहार में देखा, बिहार में बहुत सारी रैलियां हो चुकी हैं, हर रोज एक दो बड़ी रैली होती हैं, कन्हैया वाली रैली देख लीजिए पांच लाख लोग थे उसमें...अगर पांच लाख लोग हमारे पास ऑर्गेनाइज्ड हो तो हम हिंदुस्तान और नॉर्थ ईस्ट को परमानेंटली कट कर सकते हैं. परमानेंटली नहीं तो कम से कम एक महीने के लिए तो अलग कर ही सकते हैं. मतलब इतना मवाद डालो पटरियों पर कि उनको हटाने में एक महीना लग जाए.' असम को काटना हमारी जिम्मेदारी है, असम और इंडिया कट कर अलग हो जाए तभी यह हमारी बात सुनेंगे।
यह वही सरजील इमाम है जो चंद दिनों पहले भी आर भारत के स्टिंग में बेनकाब हो चुका है। नये वीडियो में सरजील अलिगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी में छात्रों को संबोधित करते हुए कह रहा है नार्थ ईस्ट के चिकन नैक यानी वह रास्ता जो आसाम को देश से जोड़ता है उसे काट दिया जाए ताकि सेना असम तक न पहुंचे।
वीडियो सामने आने के बाद भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि शाहीन बाग की साजिश पूरे विश्व के सामने आ गई है. शाहीन बाघ को तौहीन बाघ कहना चाहिए. शाहीन बाघ में एंटी नेशनल बातें की गई. असम को भारत से आज़ाद करने की बात कही गई है। पात्रा ने टुकड़े-टुकड़े गैंग के समर्थन की बात करते हुए कांग्रेस और केजरीवाल पर निशाना साधा है।