भाकियू की 26 जनवरी को होने वाली तिरंगा यात्रा को SO पुरकाजी ने विधि के खिलाफ बताकर नोटिस दिया

 मुजफ्फरनगर । पिछले 6 सालों से भाकियू के नेतृत्व में पुरकाजी के सुलीवाला बाग पर ध्वजारोहण किया जाता है पिछले साल 26 जनवरी को करीब 500 भाकियू कार्यकर्ताओं ने  सूली वाला बाग़ को शहीद स्थल घोषित करने की मांग को लेकर गिरफ्तारी भी दी थी 
          पुरकाजी इंस्पेक्टर ने 26 जनवरी को निकलने वाली भाकियू की तिरंगा यात्रा को लेकर पुरकाजी चेयरमैन को नोटिस जारी करके तिरंगा यात्रा की अनुमति लेने को कहा है बिना अनुमति के तिरंगा यात्रा को विधि विरुद्ध बताया है 
पुरकाजी चेयरमैन ज़हीर फ़ारूक़ी ने कहा कि 26 जनवरी को देश का तिरंगा फहराने के लिए अनुमति लेने का नोटिस अंग्रेज़ी मानसिकता को दर्शाता है। हर साल हजारों देशभक्तों की भीड़ की साथ सुलीवाला बाग़ पर भाकियू करती है ध्वजारोहण