Halwa Ceremony' के साथ शुरू हुआ बजट दस्तावेजों का प्रकाशन

नई दिल्ली । बहुप्रतीक्षित 'Halwa Ceremony' के साथ 2020-21 के बजट दस्तावेजों का प्रकाशन सोमवार को शुरू हो गया। नॉर्थ ब्लॉक स्थित वित्त मंत्रालय में आयोजित इस कार्यक्रम में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर सहित मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया। हर साल बजट पेश किए जाने से 10 दिन पहले हलवा वितरण से जुड़े इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण Modi Government 2.0 का दूसरा बजट एक फरवरी को पेश करेंगी।  


सीतारमण के दूसरे बजट की लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि देश की अर्थव्यवस्था सुस्ती के दौर से गुजर रही है। सरकार की ओर से जारी पहले अनुमान में चालू वित्त वर्ष के दौरान GDP Growth पांच फीसद के आसपास रहने का अनुमान जताया गया है। 


आप सभी जानते हैं कि भारतीय संस्कृति में किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत मीठे से होती है। ऐसे में काफी लंबे समय से बजट के प्रकाशन की शुरुआत से पहले बड़ी सी कड़ाही में हलवा बनाने की परंपरा है। इस कार्यक्रम में वित्त मंत्री खुद हिस्सा लेते हैं। इस हलवे को वित्त मंत्री, जूनियर मंत्री सहित बजट बनाने की प्रक्रिया में शामिल सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों में यह हलवा बांटा जाता है। यह सांकेतिक प्रक्रिया है, जिससे पता चलता है कि बजट बनाने का काम अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है।