हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज बोले- सावरकर का विरोध करने वालों को परमानेंट जेल भेज देना चाहिए

चंडीगढ़


हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल को आड़े हाथ लिया है। कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने हाल ही नागरिकता संसोधन कानून (सीएए) को लेकर कहा था कि कोई भी राज्य इसका विरोध नहीं कर सकता है, क्योंकि वह अब कानून बन चुका है। इसके बाद ही कपिल सिब्बल अपने बयान से पलट भी गए थे। इस पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि कपिल सिब्बल एक स्प्लिट पर्सनलिटी (दोहरा व्यक्तित्व) वाले व्यक्ति हैं। 


गांधी परिवार की भारत विरोधी 'हेट इंडिया कंपेन' का असर होने पर वो कांग्रेस की भाषा बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब सिब्बल सीएए को लेकर यह बयान दे रहे थे तो उस वक्त कपिल सिब्बल वकील बोल रहा था और कानून भी यही है कि जो बिल संसद में पास हो गया है और केंद्र की सूची में आता है तो वह अधिसूचना जारी होने के बाद लागू हो जाता है




विज ने कहा कि जब कपिल सिब्बल एक कांग्रेसी नेता के तौर पर बोलता है तो बिल्कुल इसके उलट बोलते हैं। वो गांधी परिवार के दबाव में उलट बोलता है और सच को झूठ कहते हैं। उन्होंने कहा कि जो गांधी परिवार ने भारत के खिलाफ 'हेट कंपेन' चला रखा है, सिब्बल पर इसका असर हो जाता है और फिर वो कांग्रेस की भाषा बोलता है।

शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत पर भी अनिल विज बरसे। अनिल विज ने कहा कि संजय राउत की उन लोगों से दोस्ती है, उस पार्टी के साथ मिलकर उन्होंने सरकार बनाई है जो वीर सावरकर का विरोध करते हैं। बिना कांग्रेस का नाम लिए विज ने कहा कि दो दिन क्या हम तो चाहते हैं कि इन्हें स्थाई रूप से अंडमान कि जेल में बन्द कर देना चाहिए। इससे सारे देश मे शांति तो हो जाएगी। 

कांग्रेसी नेता कुमारी शैलजा के सीएम और गृहमंत्री के सीआईडी विवाद पर दिए बयान पर विज ने कटाक्ष करते हुए कहा कि कुमारी सैलजा को हरियाणा की राजनीति का कुछ पता नही है। वो दिल्ली के वाताअनुकूलित कमरों में रहती हैं। विज ने कहा कि गृहमंत्री और सीएम के बीच कोई विवाद नहीं है, ये उनको गलतफहमी है।