बिजनौर l बहुप्रतिक्षित गंगा यात्रा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजनौर में यात्रा को पूजा-अर्चना के बाद हरी झंडी दिखाई।
मुख्यमंत्री योगी के आगमन से पहले संत-महंतों ने गंगा पूजन किया। मुख्यमंत्री यहां गंगा घाट पर लगभग 25 मिनट पूजा करने के बाद सभास्थल के लिए रवाना हुए। हरिद्वार, शुक्रताल और बिजनौर के 101 पंडित व तीन गुरुकुल की विदुषी गंगा पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। भव्य आरती के बाद यात्रा मुजफ्फरनगर में गंगा बैराज पहुंचेगी, इसके बाद गंगा यात्रा हस्तिनापुर के लिए रवाना हो जाएगी।
वहीं, बहुप्रतीक्षित गंगा यात्रा का उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के दुबे छपरा घाट पर शंखनाद और विधिवत आरती-पूजन के साथ ही प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शुभारंभ किया। उनके साथ बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी और केंद्रीय मंत्री महेंद्र पाण्डेय भी थे। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि मंगल पांडेय की पवित्र धरती बलिया नमन करती हूं।
गुजरात में एक ही नदी है और यूपी में जहां देखो वहीं नदियां हैं इन्हें बचाना होगा और हमें गंभीर प्रयास करना होगा। हमारे बच्चे बीमारी की चपेट में आने लगे किसी ने ध्यान नहीं दिया। भारत को माता कहते हैं पर बेहद अफसोस की बात है कि उसकी पवित्र भूमि को ही प्रदूषित कर दिया।