वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन ने कोरोना वायरल को वैश्विक आपदा घोषित किया
चीन ने कहा कि दूसरे देश इस पर अनावश्यक प्रतिक्रिया देने से बचें
डब्ल्यूएचओ के मुताबिक दूसरे देसों में 98 मामले सामने आए हैं
संयुक्त राष्ट्र: विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की ओर से कोरोना वायरस को वैश्विक स्वास्थ्य आपदा घोषित किया. इस बीच चीन ने कहा कि सभी देशों को जिम्मेदार ढंग से पेश आना चाहिए और बढ़ा-चढ़ा कर प्रतिक्रिया करने से बचना चाहिए क्योंकि दूसरे क्षेत्रों पर इसके दुष्परिणाम पड़ने लगेंगे. चीन ने डब्ल्यूएचओ को दिसंबर के आखिर में कोरोना वायरस के मामलों की सूचना दी थी. चीन में इस वायरस के चलते मरने वालों की संख्या शुक्रवार को 213 हो गई और कुल 9,692 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो गई है.
डब्ल्यूएचओ ने कहा कि 18 अन्य देशों में 98 मामले सामने आए हैं लेकिन किसी की मौत नहीं हुई है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सामने आए ज्यादातर मामले चीन के वुहान शहर जा चुके लोगों में आए हैं जो इस महामारी का केंद्र है. संयुक्त राष्ट्र में चीन के राजदूत झांग जुन ने गुरुवार को को कहा, “हम अब भी कोरोना वायरस से लड़ने के बहुत नाजुक चरण में हैं. अंतरराष्ट्रीय एकजुटता अत्यंत आवश्यक है और इसके लिए सभी देश उचित एवं जिम्मेदार तरीके से पेश आएं.”