लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार ने 2020 के बजे तक पुलिस विभाग को कई सौगात दी है। पुलिस विभाग को हाईटेक करना प्राथमिकता है।
पुलिस विभाग की अनावासीय भवनों के लिये 650 करोड़, पुलिस कॉलोनियों के लिये 600 करोड़, नवसृजित जनपदों में पुलिस विभाग के लिये 300 करोड़, पुलिस अपग्रेडेशन के लिये 122 करोड़, सेफ सिटी लखनऊ योजना के लिये 97 करोड़ और यूपी पुलिस फॉरेंसिक यूनिवर्सिटी के लिये 20 करोड़ की व्यवस्था की गई है.