Auto Expo 2020: पहले दिन पेश हुईं 40 गाड़ियां, सबसे सस्ती e-KUV 100 से लेकर लग्जरी MG Marvel X तक

ग्रेटर नोएडा।  इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में दुनिया की दूसरे सबसे बड़ी मोटर वाहनों की प्रदर्शनी Auto Expo 2020 (ऑटो एक्सपो-2020) बुधवार से शुरू हो गया। पहले दिन 15 से भी ज्यादा कंपनियों ने करीब 40 गाड़ियां पेश की। इन कंपनियों का जोर यात्री सुरक्षा, पर्यावरण के लिए अनुकूल और बेहतर माइलेज वाले वाहनों पर रहा। मारुति सुजुकी लिमिटेड ने ‘मिशन ग्रीम मिलियन’ थीम पर अपनी पहली ई-कार ‘फ्यूचरो ई’ की झलक दिखाई तो टाटा ने ‘सिएरा कॉन्सेप्ट’ का ई-एसयूवी पेश किया। कंपनियों का कहना है कि बीएस-6 मानक के कारण वाहन थोड़े महंगे हो जाएंगे, लेकिन बेहतर माइलेज और अन्य सुविधाओं के लिहाज से ये पहले के मुकाबले सस्ते ही पड़ेंगे।