बालतोड़ और इसका घरेलू इलाज

बालतोड़ लाल रंग की फुंसी की तरह शुरू होता है, और बहुत तकलीफ देता है जानिये इसका घरेलू इलाज


*कई बार हमारे शरीर के किसी हिस्से का बाल जब टूट जाता है, तो वहां घाव के साथ फोड़ा बन जाता है.और फिर इसमें पस बन जाती है. यह छोटी लाल रंग की फुंसी की तरह शुरू होता है और धीरे-धीरे बढ़ता चला जाता है.फोड़ा काफी दर्दनाक होते हैं और कभी-कभी इनके कारण बुखार भी हो जाता है. हालांकि बालतोड़ होना एक समान्य बात है, लेकिन इसमें असहनीय दर्द होता है और शरीर में बेचैनी बनी रहती है.*


*दर्द इतना होता है कि कपड़ा लगने से भी पीडि़त इंसान चिल्‍ला उठता है. लेकिन अब आपको घबराने की जरूरत नहीं हैं क्‍योंकि आयुर्वेदिक उपायों के जरिए बालतोड़ के दर्द से निजात पाई जा सकती है.*


*सूजन दूर करें हल्‍दी :  बालतोड़ होने पर हल्‍दी पाउडर का लेप बनाकर लगाने से बालतोड़ से जल्‍दी छुटकारा मिलता है. हल्‍दी में मौजूद एंटी-इफ्लेमेटरी और नैचुरल ब्‍लड प्‍यूरीफायर गुण बालतोड़ के कारण होने वाली सूजन और दर्द को दूर करता है.*


*बालतोड़ के लिए मेहंदी : जिन लोगों को बालतोड़ वाले हिस्‍से में बहुत ज्‍यादा जलन होती है, उनके लिए मेहंदी बहुत ही उपयोगी उपाय हो सकता है. मेहंदी में मौजूद ठंडक गुण जलन को शांत करने में मदद करते हैं. जी हां पीसी हुई मेंहदी भिगोकर उसे बालतोड़ के स्थान पर गाढ़ा-गाढ़ा लेप सुबह और रात को लगाने से जलन के साथ-साथ बालतोड़ भी जल्‍दी ही ठीक हो जाता है.*


*कलौंजी : कलौंजी किसी भी प्रकार के skin infection के लिए काफी प्रचलित औषधि है. इसमें मौजूद medical properties दर्द को भी कम करती हैं. कलौंजी के कुछ बीजों को पीसकर पेस्ट बना लें. इसे affected area में लगा लें. आप कलौंजी के तेल को भी बालतोड़ पर लगा सकते हैं. एक चम्मच कलौंजी के तेल को एक कप hot या cold drink में मिलाएं.कुछ दिनों तक इसे रोज दिन में दो बार पियें.*


*लहसुन : लहसुन की तीन-चार कलियों को पीसकर पेस्ट बना लें और फोड़ा पर लगा लें. लहसुन की कली को गर्म करके घाव पर लगाने से भी फायदा होता है. रोज तीन-चार बार एक लहसुन की कली को गर्म करके लगायें. रोज दो-तीन लहसुन की कलियों का सेवन भी करें.*


*दूध : सदियों से फोड़ों के इलाज में दूध का इस्तेमाल होता चा आ रहा है. यह घाव भरने की प्रक्रिया को तेज करता है और दर्द को कम करता है.*


*एक कप दूध और तीन चम्मच नमक को गर्म करके मिला लें. अब इस मिश्रण को गाड़ा करने के लिए थोड़ा सा आटा मिला लें. अब थोड़ा सा पेस्ट अपने फोड़े पर लगा लें. इसे दिन में चार-पांच बार करें. आप दूध की क्रीम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. एक चम्मच दूध की क्रीम को थोड़े से सिरका और हल्दी के साथ मिलाकर पेस्ट तैयार करें और फोड़े पर लगायें.*


*मक्का का आटा : मक्के का आटा फोड़े पर natural absorbent की तरह काम करता है इसलिए यह भी इसके इलाज में फायदेमंद है. आधे कप पानी को गर्म करलें और फिर मक्के का आटा डालकर पेस्ट बना लें. पेस्ट को फोड़े पर लगा लें और ऊपर से कपड़ा बांध लें. इसे दिन में तीन-चार बाद करें**एलोवेरा हल्दी गेंदे के फूल की पंखुडी की चटनी पेस्ट बनाकर लगाए व रुई व पट्टी के सहारे बांध दें*