भांग का नशे के दुष्प्रभाव को नष्ट करने हेतु परम्पगत घरेलू उपचार

*महाशिवरात्रि होली व अन्य पावन पर्व पर व कभी भी औषधियों गुणों से परिपूर्ण भाँग का सेवन अधिक मात्रा में करने से इसका नशा अधिक हो जाये तो इसके दुष्प्रभाव को नस्ट करने हेतु इन परम्पगत घरेलू उपचार को अपना कर अपने परिवार को स्वस्थ समृद्ध बना सकते हैं व सुधार न होने पर चिकित्सक की सलाह जरूर लें। 


*आरम्भिक घरेलू उपाय को जरूर अपनाये*


*भाँग का नशा बहुत ही तेज़ हो तो, रोगी सोना चाहे तो सो जाने दो। सोने से अक्सर नशा उतर जाता है। अगर भाँग खाने वाले के गले में खुश्की बहुत हो, गला सूखा जाता है, तो उसके गले पर घी चुपड़ो। अरहर की दाल पानी में धो कर वही धोवन या पानी पिला दो। परीक्षित है।*


*पेड़ा पानी में घोल कर पिलाने से भाँग का नशा उतर जाता है।*


*बिनौले की गिरी दूध के साथ पिलाने से भाँग का नशा उतर जाता है।*


*अगर गाँजा पीने से बहुत नशा हो गया हो, तो दूध पिलाओ अथवा घी और मिश्री मिला कर चटाओ। खटाई खिलाने से भी भाँग और गाँजे का नशा उतर जाता*


*इमली का सत्त खिलाने से भाँग का नशा उतर जाता है। कई बार परीक्षा की है। या भांग का नशा ज़्यादा चढ़ गया हो तो पकी ईमली 30 ग्राम को 250 ml पानी में भिगोकर, मथकर, छानकर उसमें 30 ग्राम गुड़ मिलाकर इमली का यह पानी पिएं.*


*कहते हैं, बहुत-सा दही खा लेने से भाँग का नशा उतर जाता है। पुराने अचार के नीबू खाने से कई बार नशा उतरते देखा है।*


*अगर भाँग की वजह से गला सूखा जाता हो, तो घी, दूध और मिश्री मिला कर निवाया-निवाया पिलाओ और गले में घी चुपड़ो। कई बार फायदा देखा है।*


*भाँग के नशे की गफलत में एमोनिया हुँघाना भी लाभदायक है। अगर एमोनिया न हो, तो चूना और नौसादर ले कर, जरा-से जल के साथ हथेलियों में मल कर सुंघाओ। यह घरू (घर का ही यानी गृहस्थी-सम्बन्धी) एमोनिया है।*


*सोंठ का चूर्ण गाय के दही के साथ खाने से भाँग का विष शान्त हो जाता है।*


*ज़्यादा मात्रा में छाछ पिलाएं अथवा मीठा ताज़ा दही लें.*


*नींबू चूसने को दें अथवा नींबू का रस या नींबू पानी पिलाएं.*


*भांग के नशे के बाद कोई भी मीठी चीज़ या हैवी डाइट न लें. इससे भांग का नशा और ज़्यादा चढ़ता है.*


*भांग के नशे से उत्पन्न बेहोशी दूर करने के लिए सरसों का तेल या तुलसी रस गर्म करके गुनगुने बूंदें रोगी के दोनों कानों व नाक में डालें.*


*अदरक भी नशा उतारने के लिए सर्वोत्तम औषधि है. नशे की हालत वाले व्यक्ति को अदरक के छोटे-छोटे टुकड़े करके कुछ टुकड़े खिलाएं.*


*ताज़ा नारियल पानी भी नशा उतारने के लिए बढ़िया उपाय है. नारियल पानी तथा खट्टे फ्रूट्स में ऐंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो नशा पैदा करनेवाले तत्वों को बेअसर कर देते हैं.*


*लगभग 50 से 500 मिलीलीटर तक की मात्रा में घी का सेवन करें इससे भी नशा जल्दी उतरता है*


*मक्खन खाने से भी तुरंत आराम मिलता है.*