भारत दौरा मेरे लिए सम्मान की बात - डोनाल्ड ट्रंप

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड  ट्रंप ने कहा है कि वह भारत  दौरे के लिए बेहद उत्साहित दिख रहे हैं. शनिवार को उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि भारत जाना उनके लिए सम्मान की बात है.  बता दें ट्रंप 24-25 फरवरी को भारत दौरे पर आ रहे हैं. 


ट्रंप ने ट्वीट कहा, 'सम्मान की बात, मुझे लगता है कि मार्क जुकरबर्ग ने हाल ही में कहा था कि डोनाल्ड ट्रंप फेसबुक पर नंबर 1 है और नंबर 2 भारत के प्रधानमंत्री हैं. वास्तव में दो हफ्तों में मैं भारत जा रहा हूं, इसे लेकर उत्साहित हूं.'


इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने बुधवार ट्वीट किया था, "मुझे बहुत खुशी है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप 24-25 फरवरी को भारत दौरे पर आएंगे. भारत अपने सम्मानित अतिथियों का शानदार स्वागत करेगा." उन्होंने कहा, "यह बहुत विशेष दौरा है और यह भारत-अमेरिका की दोस्ती को और मजबूत करने में लंबा सफर तय करेगा."



एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, "लोकतंत्र और बहुलवाद के संदर्भ में भारत और अमेरिका की प्रतिबद्धताएं एक हैं. हमारे देश कई प्रकार के मुद्दों पर एक-दूसरे का सहयोग कर रहे हैं. हमारे देशों के बीच मजबूत दोस्ती न सिर्फ हमारे नागरिकों के लिए, बल्कि पूरी दुनिया के लिए शुभ संकेत है."