बिहार में फिर सामने आया नया पोस्टर, इस बार लालू यादव और तेजस्वी पर निशाना

पटना: बिहार की राजधानी पटना में पिछले कुछ दिनों से राजनीतिक दलों के अलग-अलग तरह के पोस्टर देखे जा रहे हैं. जहां पहले पोस्टर के जरिए पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और लालू यादव पर निशाना साधा गया था. वहीं एक बार फिर पटना में एक पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है.



दरअसल, विवादित पोस्टर में लालू के हाथ में एक डायरी है जिस पर अपराध गाथा लिखा हुआ है. पीछे एक ट्रेन खड़ी है जिस पर करप्शन एक्सप्रेस लिखा हुआ है. पटना से होटवार जाने वाली ट्रेन के पास तेजस्वी यादव स्टेशन पर खटिया पर बैठे हुए हैं. यह पोस्टर किसने लगाया इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है.


बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री नीरज कुमार सिंह ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा "पोस्टर किसने लगाया मैं नहीं जानता पर इतना सच है कि आरजेडी के लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव ट्रबल मेकर हैं. मौका मिलता है तो संपत्ति बनाते हैं. पशु का चारा घोटाला करते हैं."


नीरज ने कहा, ''जबकि नीतीश कुमार ट्रबल शूटर हैं, सड़क बनाते हैं, बिजली देते हैं, युवाओं को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड देते हैं, सभी गरीब तबके के बच्चों को छात्रवृत्ति देते हैं. हम समस्या समाधान के लिए जाने जाते हैं तो वो समस्या पैदा करने के लिए जाने जाते हैं."