दिल्ली के 13 नवनिर्वाचित MLA पर महिलाओं के खिलाफ हिंसा, 1 पर रेप का आरोप

नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) के नवनिर्वाचित 70 विधायकों में से 13 पर महिलाओं के खिलाफ हिंसा (Crime Against Women) करने के आरोप हैं, इनमें से एक विधायक पर बलात्कार का भी आरोप है. इसके अलावा एक विधायक पर हत्या के प्रयास और दो विधायकों पर धोखाधड़ी के भी आरोप लगे हैं. एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (ADR) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के नवनिर्वाचित 70 में से 43 (61 फीसदी) विधायकों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले की जानकारी घोषणापत्र में दी है. इनमें से 37 विधायकों के खिलाफ संगीन धाराओं में मामले दर्ज हैं.




आप के 62 में से 33 विधायकों पर गंभीर आपराधिक मामले

रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली की पिछली विधानसभा में 70 में से 24 विधायकों ने अपने ऊपर आपराधिक मामलो की जानकारी दी थी. इसमें बताया गया है कि आप के 62 में से 33 विधायकों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसी तरह से भाजपा के आ‍ठ में से चार विधायकों पर भी संगीन धाराओं में मामले हैं. आप के रिठाला से विधायक मोहिंदर गोयल ने चुनावी हलफनामें में अपने ऊपर भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार) का मामला दर्ज होने की जानकारी दी है.


भाजपा के अभय वर्मा और अनिल बाजपाई पर केस दर्ज
इसके ‍अलावा, आप के अमानतुल्ला खान, दिनेश मोहनिया, प्रकाश, जरनैल सिंह और सोमनाथ भारती पर भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (दुष्कर्म) का आरोप है. भाजपा के अभय वर्मा और अनिल वाजपेयी ने खुद पर धारा 354 अंतर्गत मामला दर्ज होने की जानकारी दी है. एडीआर के अध्ययन के मुताबिक आप के 45 विधायक और भाजपा के सात विधायकों ने अपनी संपत्ति एक करोड़ रुपये से ज्यादा बताई है.