डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा में लग सकती है रक्षा सौदों पर मुहर, हिंद-प्रशांत क्षेत्र रहेगा मुख्य मुद्दा

    नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे की तैयारियां जोरो शोरों पर है। इस यात्रा के दौरान भारत और अमेरिका के बीच कुछ रक्षा सौदों पर मुहर लग सकती है। वहीं सरकारी सूत्रों के हवाले से खबर दी जा रही है कि दोनों देशों के बीच हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति और रणनीति एक प्रमुख मुद्दा होगा।


ट्रंप की भारत यात्रा को लेकर बुधवार को विदेश मंत्रालय की ओर से कुछ मामलों को लेकर स्थिति स्पष्ट की गई। इसके तहत विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यात्रा भारत और अमेरिका के बीच मौजूद अभूतपूर्व संबंध को और मजबूती प्रदान करेगी।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 फरवरी को रक्षा और व्यापार समेत विभिन्न मुद्दों पर वार्ताएं करेंगे। इसके साथ ही अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में होने वाला 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम ह्यूस्टन में हुए 'हाउडी मोदी' कार्यक्रम की तर्ज पर ही आयोजित होगा।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी भारत की यात्रा पर आएगा। श्रृंगला ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रंप के लिए आयोजित होने वाले दोपहर के भोज की मेजबानी करेंगे।

पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से दी खबर में कहा है कि भारत और अमेरिका किसी भी व्यापार सौदे को अंतिम रूप देने को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहते, दोनों देश दीर्घकालिक परिप्रेक्ष्य को देखते हुए निर्णय करेंगे।