दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Ora R1

 नई दिल्ली।  कार निर्माता कंपनी Great Wall Motors (ग्रेट वॉल मोटर्स) ने पहली बार भारत में अपनी गाड़ियां पेश की है। इसके  साथ ही ग्रेट वाल मोटर्स ने भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में एंट्री की है। ऑटो एक्सपो में ग्रेट वॉल मोटर्स के अपनी Haval SUV से अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है। लेकिन सिर्फ कंपनी के एसयूवी ने अपनी ओर ध्यान नहीं खींचा है बल्कि ऑटो एक्सपो में Great Wall Motors के पैवेलियन में एक इलेक्ट्रिक कार Ora R1 मौजूद है जो आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। Ora R1 को दुनिया की सबसे सस्ती इल्केट्रिक कार कहा जाता है। आपको बताते हैं कैसी है दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार।


अंतरराष्ट्रीय बाजार में Great Wall Motors अपनी इलेक्ट्रिक कार R1 को Ora EV सब-ब्रांड के तहत बेचता है। ORA (Open, Reliable and Alternative) यानी उन्मुक्त, विश्वसनीय और वैकल्पिक। कंपनी ने इसे ऑल इलेक्ट्रिक ME प्लेफॉर्म पर तैयार किया है। इसमें 33kWh का लीथियम आयन बैटरी पैक और 33kW का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है। कंपनी का दावा है कि R1 को फुल चार्जिंग के बाद 351 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।


लॉन्चिंग


Great Wall Motors ने एलान कर दिया है कि वह भारतीय बाजार में अपने ब्रांड Haval को अगले साल 2021 में लॉन्च कर देगी। इसके बाद कंपनी इलेक्ट्रिक कार के अपने सब-ब्रांड GWM EV को उतारेगी। चीन की इस ऑटोमोबाइल कंपनी ने भारत में अपनी परियोजना के लिए 1 बिलियन डॉलर (करीब 7,123 करोड़ रुपये) का निवेश किया है। 


कीमत


Ora R1 को जो बात सबसे लोकप्रिय बना सकती है वो है इसकी कीमत। कंपनी चीन में इलेक्ट्रिक कार R1 को 59,800 युआन (6.15 लाख रुपये) में बेचती है। अब इस बात पर नजरें टिकी हुई हैं कि Great Wall Motors इस इलेक्ट्रिक कार को भारत में किस कीमत पर लॉन्च करेगी। कार की कीमत को भारतीय बाजार के लिए कम रखने के लिए कंपनी इस कार का निर्माण भारत में कर सकती है। चीन की इस कार निर्माता कंपनी पहले ही एलान कर चुकी है कि वो भारत में अपने कार्यों के लिए भारत के तालेगांव में General Motors की कंपनी का अधिग्रहण करेगी।