गठबंधन सरकार की 100 दिनों में कोई भी उपलब्धि नहीं: अभय चौटाला

चंडीगढ़-हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल(इनेलो) के वरिष्ठ नेता और ऐलनाबाद से विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा है कि राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) और जननायक जनता पार्टी(जजपा) गठबंधन सरकार के 100 दिनों की जिन उपलब्धियों का आज उल्लेख किया है उनमें एक भी ऐसी बात नहीं है जिस पर राज्य की जनता खुश हो सके।


श्री चौटाला ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सरकार ने 100 दिन में कथित तौर से झूठे वादे करने के अलावा जनहित में कोई भी ऐसा काम नहीं किया है जिसका उल्लेख किया जा सके। उनके साथ इस मौके पर पार्टी प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी भी साथ थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने कार्यों में हरियाणा की जीवन रेखा सतलुज यमुना सम्पर्क(एसवाईएल) नहर का जिक्र तक नहीं किया और न ही धान और छात्रवृत्ति घोटाले की जांच, परिवहन विभाग का किलोमीटर स्कीम और फर्जी टिकट घोटाला, आरटीए/ओवरलोडिंग घोटाला, बिजली मीटर घोटाला और जीएसटी में फर्जी रिफंड के बारे में जांच के कोई आदेश दिये। इनके अलावा किसानों की आय दुगुनी करना, नशा रोकना, युवाओं को रोजगार देने और गायों की भुखमरी से मौत पर भी गठबंधन सरकार ने अब चुप्पी साध ली है।