ग्लिसरीन से करें त्वचा की रक्षा

ग्लिसरीन से करें त्वचा की रक्षा


त्वचा की रक्षा कैसे की जाए ये बड़ी समस्या बन जाती है. कुछ लोगों की त्वचा ऐसी होती है जो कैमिकल को बर्दाश्त नहीं कर पाती है. ऐसे लोगों के लिए ग्लिसरीन के साथ घरेलू नुस्खे फायदेमंद साबित हो सकते हैं -


●ग्लिसरीन का इस्तेमाल अधिकतर घरों में किया जाता है. साथ ही ये बाजार में बड़ी आसानी से उपलब्ध हो जाती है. 


●ग्लिसरीन त्वचा की रक्षा करने में बड़ी भूमिका निभा सकती है. जानकारी के अभाव में लोग त्वचा की देखभाल में इसका इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं.


●नहाने के बाद शरीर पर ग्लिसरीन लगाने से त्वचा सूखी और बेजान नहीं रहती है. त्वचा में नमी बनी रहती है जिससे इचिंग जैसी दिक्क्त नहीं होती है.


●गुलाबजल और ग्लिसरीन एक साथ लगाने से त्वचा मुलायम और कोमल रहती है. रंग में भी निखार आता है. ग्लिसरीन सर्दियों में त्वचा की देखभाल भी करती है.


●इसके साथ ही कई त्वचा संबंधी रोगों से भी बचाए रखने में मददगार है. ग्लिसरीन चेहरे के दाग को भी कम करती है.