हार-जीत का फैसला 11 को, लेकिन वोटिंग के मामले में 'हार' गई दिल्ली

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए वोटिंग खत्म हो गई है. शाम 6 बजे तक करीब 58% वोटिंग हुई है. अब केवल जो लोग मतदान केंद्रों के अंदर हैं, उनका ही वोट पड़ना बाकी है. इसके अलावा अब वोटिंग बंद हो गई है और अंतिम आंकड़ा आना अभी बाकी है.   


राजनीतिक दलों की हार-जीत का फैसला भले ही 11 फरवरी को हो लेकिन वोटिंग के मामले में दिल्ली हार गई है. दिल्लीवासियों ने वोटिंग के मामले में कंजूसी दिखाई. मतदान फीका रहा. 2015 में कुल वोटिंग प्रतिशत 67.12 रहा था. चुनाव आयोग की तमाम कोशिशों के बावजूद दिल्ली के वोटरों मतदान को लेकर कम उत्साहित नजर आए.