किसके सिर सजेगा दिल्ली का ताज, कल सुबह 8 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती

नई दिल्ली: दिल्ली में किसकी सरकार बनेगी इसकी तस्वीर कल साफ हो जाएगी. कल सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. ज्यादातर एग्जिट पोल के आंकड़ें ये बता रहे हैं कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल 'हैट्रिक' लगाएंगे. हालांकि, बीजेपी अपने दम पर सरकार बनाने का दावा कर रही है. दिल्ली में इस बार कुल 62.59 फीसदी वोटिंग हुई. साल 2015 में विधानसभा चुनाव में 67.47 फीसदी वोटिंग हुई थी.


सबसे अधिक वोटिंग बल्लीमारान में हुई





दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने ने रविवार को बताया कि सबसे अधिक मतदान 71.6 फीसद बल्लीमारान में हुआ जबकि सबसे कम 45.4 फीसद मतदान दिल्ली कैंट में हुआ. ओखला निर्वाचन क्षेत्र में 58.54 मतदान दर्ज किया गया जहां शाहीन बाग है. दिल्ली में वोट डालने के लिए 13750 मतदान केंद्र बनाए गए थे.