रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने पूछा राम मंदिर ट्रस्ट बनाने में देरी क्यों?

नई दिल्ली: अयोध्या मामले  पर सुप्रीम कोर्ट  का फैसला आए तीन महीने पूरे होने में अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. लेकिन अभी तक राम मंदिर ट्रस्ट की घोषणा नहीं की गई है. आपको बता दें कि बीते साल 9 नवंबर को अयोध्या मामले में फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने राम मंदिर ट्रस्ट बनाने के लिए तीन महीने का समय दिया था. 


सर्वोच्च न्यायालय द्वारा तय की गई मियाद 9 फरवरी को खत्म हो रही है. लेकिन केंद्र सरकार ने अभी तक ट्रस्ट का गठन नहीं किया है. ऐसे में माना यह जा रहा है कि केंद्र सरकार इसी हफ्ते में ट्रस्ट का गठन कर सकती है. गौरतलब है कि 9 नवंबर 2019 को अयोध्या मामले पर फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि केंद्र सरकार 3 महीने के भीतर एक स्‍कीम बनाकर एक ट्रस्ट का गठन करेगी जो मंदिर बनवायेगा. 


श्रीराम जन्मभूमि रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने सरकार पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर ट्रस्ट में विलंब रामलला के लिए उचित नहीं है. मैं आशा करता हूं कि सरकार तीन माह बितने से पूर्व ही 9 फरवरी से पहले ट्रस्ट का गठन कर ले. राम मंदिर बनने का कार्य शुरू हो. उन्होंने कहा कि 27 वर्षों से रामलला टेंट में हैं. आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि मैं रामलला की ओर से मांग करता हूं कि सरकार ट्रस्ट का गठन कर जल्द से जल्द राम मंदिर का निर्माण करे.