सीएए भारत का मामला- ट्रंप

   नई दिल्ली।  भारत की दो दिवसीय यात्रा पर आए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि यहां मेरा जैसा स्वागत हुआ, वैसा कभी किसी का नहीं हुआ। उन्होंने यह भी कहा कि हमने द्विपक्षीय वार्ता में धार्मिक स्वतंत्रता पर बात की। साथ ही ट्रंप ने यह भी कहा कि सीएए का मुद्दा वह भारत पर छोड़ते हैं। 


राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि हमें बहुत ही आनंद आया। हमारी एक-दूसरे के साथ शानदार बैठकें हुईं... भारत एक जबरदस्त देश है। मुझे लगता है कि उन्होंने हमें पहले से कहीं ज्यादा प्रेम दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मेरे बीच एक गहरा रिश्ता है।


राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि भारत के साथ हमने धार्मिक स्वतंत्रता पर बात की। धार्मिक आजादी पर भारत सही काम कर रहा है। भारत में सभी धर्मों का सम्मान।


उन्होंने कहा कि सीएए का मामला मैं भारत पर छोड़ता हूं, उम्मीद है कि वह अपने लोगों के लिए सही कदम उठाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ दिल्ली हिंसा पर कोई बात नहीं हुई।


राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री से मजबूत रिश्ते, मोदी एक शानदार नेता हैं। भारत में मेरा जैसा स्वागत किया गया, वैसा कभी किसी का नहीं किया गया होगा।


उन्होंने यह भी कहा कि हमारे राजदूत ने कहा उन्होंने ऐसा स्वागत कभी नहीं देखा। मैं आपके देश की सराहना करता हूं, पीएम की सराहना करता हूं, ये कूटनीति की दोस्ती है।