शाहीन बाग में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोका, अमित शाह के घर तक निकालना चाहते हैं मार्च

नई दिल्ली: शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने गृहमंत्री अमित शाह के घर के लिए मार्च निकालना शुरू कर दिया है. हालांकि पुलिस ने पहले से ही शाहीनबाग को सुरक्षा घेरे में ले लिया है.  बता दें सीएए और एनआरसी के विरोध में शाहीनबाग में दो महीने से प्रदर्शन चल रहा है. 


शाहीनबाग में मौजूद प्रदर्शनकारियों ने रणनीति बनाई है कि वे सभी गृहमंत्री अमित शाह के घर के लिए मार्च निकालेंगे और यदि वह मिलना चाहते हैं तो प्रदर्शनकारी मिलने के लिए तैयार हैं। 


डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने कहा, उन्होंने (शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी) ने हमें बताया कि वे गृहमंत्री के घर तक मार्च निकालना चाहते हैं. लेकिन हमने उन्हें बताया कि वे ऐसा नहीं कर सकते हैं क्योंकि उनके पास गृहमंत्री का अपॉइंटमेंट नहीं है. हम उनसे बात कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि वह समझ जाएंगे।