योगी पर बैन लगाने के लिए आयोग पहुंची आम आदमी पार्टी

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर बैन लगाने की मांग की है। पार्टी का कहना है कि हमने चुनाव आयोग को यूपी के सीएम और भाजपा नेता योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए पत्र लिखा। पत्र में कहा गया है, "हम चुनाव आयोग से चुनाव खत्म होने तक योगी आदित्यनाथ के चुनाव अभियान पर प्रतिबंध लगाने का आह्वान करते हैं, और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हैं।


इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गिरफ्तार करने की मांग की है। न्यूज एजेंसी एएनआइ से बात करते हुए संजय सिंह ने कहा कि योगी आदित्यानाथ कहते हैं कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पाकिस्तान से संबंध हैं। इसके लिए उन्हें सबूत देना चाहिए। साथ ही कहा कि इस मुद्दे पर इलेक्शन कमीशन ने चुप्पी क्यों साधी हुई है। संजय यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उनका प्रचार-प्रसार करन पर बैन लगा देना चाहिए। बताते कि दिल्ली में 8 फरवरी को चुनाव होने हैं जबिक 11 तारीख को मतों की गणना होगी।