यूपी बोर्डः परीक्षार्थियों के लिए जारी किया टोल फ्री नंबर, छात्र पूछ रहे नकल करने के तरीके

प्रयागराज
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए बनाए गए 7 हजार 784 केंद्रों में 395 अतिसंवेदनशील, जबकि 938 संवेदनशील की श्रेणी में रखे गए हैं। इन केंद्रों के बाहर पुलिस के साथ ही एसटीएफ भी तैनात रहेगी। वहीं, परीक्षार्थियों की समस्याओं के समाधान के लिए बोर्ड ने टोल-फ्री नंबर जारी किया है। मजेदार बात यह है कि कई छात्र इस नंबर पर फोन कर नकल कर पास होने के तरीके के बारे में भी पूछताछ कर रहे हैं।


गौरतलब है कि 18 फरवरी से हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं एक साथ शुरू होंगी और इसके लिए 56 लाख 7 हजार 118 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। प्रदेश सरकार का पूरा जोर इस बार नकलविहीन परीक्षा कराने पर है। जिसके लिए परीक्षा केंद्रों के मुख्य द्वार, परीक्षा कक्षों, गैलरी तथा केंद्र अधीक्षक कक्ष में कुल 1.91 लाख सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। सभी कैमरे वाइस रिकॉर्डर युक्त होंगे। बोर्ड परीक्षा के लिए 75 जिलों के 7 हजार 784 परीक्षा केंद्रों पर करीब 93 हजार परीक्षा कक्ष बनाए गए हैं।


हाई स्कूल की परीक्षा 12 कार्य दिवसों में 3 मार्च को समाप्त होगी, जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 कार्य दिवस में 6 मार्च को समाप्त होगी। हाई स्कूल की परीक्षा में 30 लाख 22 हजार 607 और इंटरमीडिएट परीक्षा में 25 लाख 84 हजार 511 यानी कुल 56 लाख 7 हजार 118 परीक्षार्थी शामिल होंगे।