आजम खां की मुश्किलें बढ़ीं, अब इस मामले में कोर्ट से मिला नोटिस का आदेश

रामपुर


भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे सपा सांसद आजम खां की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। अब सांसद के खिलाफ लोकसभा चुनाव के समय स्वार में निर्धारित समय से अधिक वक्त तक रोड शो करने के मामले में धारा-82 के तहत कोर्ट ने नोटिस जारी करने के आदेश दिए हैं। 


बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान स्वार में निर्धारित समय से अधिक वक्त तक रोड शो करने के आरोप में सांसद आजम खां और सपा जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई थी। आचार संहिता के उल्लंघन के इस मुकदमे में सपा जिलाध्यक्ष ने अपनी जमानत करा ली थी। 

वहीं, सांसद आजम खां ने ना तो जमानत कराई और ना ही कोर्ट में हाजिर हुए। इस मामले में कोर्ट ने उनके खिलाफ सम्मन, जमानती वारंट और फिर गैर जमानती वारंट जारी किया था।

इस मामले में 18 दिसंबर को एडीजे-6 धीरेंद्र कुमार की कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई। गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद भी सांसद के हाजिर नहीं होने पर कोर्ट ने उनके खिलाफ धारा-82 तहत मुनादी के आदेश दिए हैं।