कटरा में बड़े पर्दे पर हर शाम को माता के भवन पर होने वाली आरती के दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु

कटरा : श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (SMVDSB) देवी के श्रद्धालुओं के लिए एक और तोहफा देने जा रहा है. भक्त अब सिनेमा के बड़े पर्दे पर हर शाम को माता के भवन पर होने वाली आरती के दर्शन कर सकेंगे. श्रद्धालुओं को यह सुविधा कटरा में स्थापित आध्यात्मिक विकास केंद्र में एक हफ्ते तक मुफ्त में दी जाएगी. बाद में श्रद्धालुओं को 30 रुपये शुल्क चुकाना होगा.


श्राइन बोर्ड ने महत्वकांक्षी योजना मां वैष्णो देवी की लाइव आरती प्रसारण का ट्रायल सोमवार को सफलतापूर्वक पूरा किया. आधार शिविर कटरा में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अध्यात्मिक केंद्र के ऑडिटोरियम में ट्रायल के दौरान श्राइन बोर्ड के सीईओ रमेश कुमार के अलावा श्राइन बोर्ड के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे