मुख्यमंत्री योगी ने हरी झंडी दिखाकर गंगा रथ किया रवाना, लांच किया गंगा यात्रा का थीम सांग

लखनऊ ।


यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री आवास से गंगा यात्रा हेतु बिजनौर एवं बलिया के लिए गंगा रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि गंगा मैया करीब ढाई हजार किलोमीटर की यात्रा तय करती हैं लेकिन 11 किलोमीटर पहले उत्तर प्रदेश में है इसलिए उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी सबसे ज्यादा बनती है। उन्होंने कहा कि आज हम सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आभारी हैं कि आज गंगा की निर्मलता देखते ही बनती है।

प्रयागराज कुंभ गंगा मैया की स्वच्छता के बिना संभव नहीं हो सकता था। कुंभ में गंगा यमुना के पवित्र संगम में करीब 25 करोड़ लोगों ने डुबकी लगाई। 2013 में प्रधानमंत्री जी ने साफ सफाई न होने के कारण गंगा में डुबकी लगाने से इंकार कर लिया था पर मोदी जी ने हंसते-हंसते ये निमंत्रण स्वीकार कर लिया। नमामि गंगे सफल रहा है। कुंभ में अप्रवासी भारतीयों ने भी डुबकी लगाई।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि पहले साधु संत शिकायत करते थे कि गंगा गंदी है पर साल भर से इसकी शिकायत नहीं आ रही है। पहले 14 करोड़ लीटर सीवर प्रतिदिन गिरता था। आज एक बूंद भी सीवर नहीं गिर रहा है। कानपुर में जलीय जीव नहीं बचे थे। नमामि गंगे परियोजना का परिणाम है कि कानपुर में गंगा स्वच्छ ही नहीं हुई बल्कि बड़ी-बड़ी मछलियां फिर से आ गयी हैं।

बता दें कि गंगा यात्रा के रथ बलिया और बिजनौर जाएंगे। गंगा यात्रा इन दोनों शहरों से शुरू होकर कानपुर में समाप्त होगी। इस मौके पर जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी, मुख्य सचिव आरके तिवारी व अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी मौजूद थे। कार्यक्रम में गंगा यात्रा का थीम सांग भी लांच किया गया। जिसके शब्द वीरेंद्र वत्स ने लिखे हैं। स्वर और संगीत राहुल मिश्रा का है। थीम सांग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जिक्र है। गाने में कुंभ के भव्य आयोजन के लिए योगी की तारीफ की गई है।