पश्चिम बंगाल में छात्रों ने तोड़ा तिरंगा, राज्‍यपाल को लौटाया

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ को कोलकाता यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में मंच पर जाने से रोक दिया गया. बताया जा रहा है कि नजरुल मंच के छात्रों ने राज्यपाल को देखते ही उनका विरोध करने लगे और उनकी इर्द-गिर्द एकत्र होकर 'वापस जाओ' के नारे लगाने लगे. इस वजह से महज 10 मिनट के बाद ही राज्यपाल अपनी कार में लौट गए. विरोध कर रहे छात्रों ने ऑडिटोरियम के मुख्य दरवाजे पर खड़े हो गए और राज्यपाल को अंदर जाने नहीं दिया.


इसके बाद राज्यपाल दूसरे दरवाजे से ऑडिटोरियम में दाखिल हुए. विरोध के दौरान छात्रों ने राज्यपाल की गाड़ी पर लगे तिरंगे को भी तोड़ दिया. दीक्षांत समारोह में नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी को डी.लिट की उपाधि से सम्मानित किया जाना था. जब छात्र राज्यपाल का विरोध कर रहे थे, उस दौरान वह दीक्षांत समारोह में मौजूद थे. छात्रों के विरोध के चलते राज्यपाल दीक्षांत समारोह में शामिल हुए बिना वहां से लौट गए.


मालूम हो कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच तनावपूर्ण रिश्ते रहे हैं. इसी वजह से कई मौकों पर टीएमसी और वाम विंग के छात्र राज्यपाल के प्रति विरोध जता चुके हैं.