पीएम मोदी की पाकिस्तान को चेतावनी, '10 दिन में धूल चटा सकती है भारतीय सेना'

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार कहा कि कुछ राजनीतिक दल नागरिकता कानून का विरोध केवल वोट बैंक की राजनीतिक के लिए कर रहे हैं. पीएम मोदी ने यह बातें दिल्ली के करियप्पा ग्राउंड में आयोजित नेशनल कैडिट कोर्प्स (NCC) की रैली में कही. उन्होंने कहा कि पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यकों को शरण देना हमारी प्राथमिकता है.


इसके अलावा पीएम मोदी ने यह भी कहा कि पडो़सी को भारत की सेना 10 दिन में धूल चटा सकती है. हमने सिर्फ वोट बैंक के लिए जम्मू कश्मीर से 370 हटाया नहीं गया है. पिछली सरकारों ने जम्मू कश्मीर के लिए कुछ नहीं किया. हम आतंकवाद वाला कश्मीर देश को नहीं दे सकते हैं. कश्मीर को आतंक ने तबाह कर दिया था. कश्मीर के लाखों लोगों को एक दिन में घर छोड़ना पड़ा था.


पीएम ने कहा, 'हमारी सेना जब आतंकियों पर एक्शन के लिए कहती तो उसे टाल दिया जाता था. लेकिन आज युवा सोच है. युवा मन के साथ देश आगे बढ़ रहा है. इसलिए वो सर्जिकल स्ट्राइक करता है, एयर स्ट्राइक करता है और आतंक के सरपरस्तों को उनके घर में जाकर सबक दिखाता है...


....30 साले से ज्यादा समय से हमारी वायुसेना में एक भी नेक्स्ट जेनरेशन फाइटर प्लेन नहीं जुड़ा. क्योंकि जिन लोगों पर जिम्मेदारी थी उन्हें चिंता ही नहीं थी. देश को अब तीन दशक के इंतजार के बाद नेक्स्ट जनेरेशन फाइटर प्लेन रफाइल मिल गया है. जब पाकिस्तान के 90 हजार सैनिकों को हमारी सेना ने बंदी बनाया था. उस वक्त देश कुछ भी तय कर सकता था. कोई भी शर्त रख सकता था. हम करतारपुर साहिब भारत में ले सकते थे. लेकिन यह भी संभव नहीं हो सका.'


पीएम मोदी ने कहा, 'NCC, देश की युवाशक्ति में Discipline, Determination और देश के प्रति Devotion की भावना को मजबूत करने का बहुत सशक्त मंच है. ये भावनाएं देश के विकास के साथ सीधी-सीधी जुड़ी हैं. आज विश्व में हमारे देश की पहचान, युवा देश के रूप में है. देश के 65 परसेंट से ज्यादा लोग 35 वर्ष से कम उम्र के हैं. देश युवा है, इसका हमें गर्व है लेकिन देश की सोच युवा हो, ये हमारा दायित्व होना चाहिए. 


अतीत की चुनौतियां, वर्तमान की जरूरतों और भविष्य की अकांक्षाओं के साथ काम करना होगा. कभी आतंकी हमला, कभी नक्सली हमला, कभी अलगावादी ने बयान दे दिया, कभी भारत के खिलाफ नारे दे दिया. कभी कभी कोई बीमारी लंबे समय तक ठीक नहीं हो, तो वो शरीर का हिस्सा बन जाती है. ऐसा ही देश के साथ हुआ है.