वजन कम करने के लिए कौन सी रोटी खाएं

वजन कम करने के लिए कौन सी रोटी खानी चाहिए


वजन कम करने के लिए कौन सी रोटी खानी चाहिए. इस सवाल का उत्तर भारतीय खान-पान में आसानी से मिल जाता है. वेट लॉस डाइट में जौ की रोटी, मल्टीग्रेन चना की रोटी, बेसन रोटी और चोकर वाली रोटी शामिल की जा सकती हैं.


Weight Loss: वजन कम करने के लिए कौन सी रोटी खानी चाहिए | TheHealthSite Hindi
Weight Loss Roti: जब वजन घटाने की बात आती है तो रोटी खानी चाहिए या नहीं का सवाल भी आ जाता है. भारत में वजन कम करने के लिए सबसे पहले चावल खाना बंद किया जाता है. रोटी में कैलोरी व कार्बोहाइड्रेट की मात्रा बहुत होती है ऐसे में लोग वेट लॉस डाइट में रोटी खाना बंद कर देते हैं. भारतीय खान-पान में रोटी का विशेष महत्व है. अगर आप वजन कम करने के समय रोटी खाना चाहते हैं तो इन रोटियों का सेवन कर सकते हैं. हम यहां पर कुछ हेल्दी रोटी के प्रकार बता रहे हैं. तेजी से वजन कम करने में भी ये रोटियां लाभदायक (Weight Loss With Roti) होती हैं. क्या चावल और रोटी एक साथ खाना हानिकारक है ?.


जौ की रोटी
तेजी से वजन घटाने के लिए जौ की रोटी का सेवन भी किया जा सकता है. जौ की रोटी खाने से वजन आसानी से घटता है. गेहूं की तरह ही जौ भी एक अनाज है. बाजार में जौ खरीदकर खुद आटा बनवाना चाहिए. वेट लॉस डाइट में आप जौ की रोटी को जरूर शामिल करें..


चोकर वाली रोटी 
मोटापा कम करने के लिए आप चोकर वाली रोटी (Wheat roti with bran) खा सकते हैं. गेहूं की रोटी में सारे पोषक तत्व होते हैं. जरूरत बस इतनी है कि आपको चोकर युक्त रोटी खानी होती है..
चोकर में हाई फाइबर, आयरन, विटामिन बी और कैल्शियम पाया जाता है. तो अगर आप वजन कम करने की सोच रहे हैं तो आज से ही चोकर वाली रोटी खाना शुरु कर दें.


मल्टी ग्रेन व चना रोटी 
अगर आपको चोकर वाली रोटी नहीं पसंद आती है तो आप दूसरे विकल्प के तौर पर मल्टी ग्रेन व चना रोटी को रख सकते हैं. मल्टी ग्रेन में कई तरह के अनाज के साथ चना को मिलाकर कर आटा बनवाया जाता है..
मल्टी ग्रेन आटे के लिए आप ज्वार, बाजरा, मक्का और चना को बराबर मात्रा में मिलाकर बना सकते हैं. यह रोटी हेल्दी होने के साथ-साथ वजन घटाने में भी मदद करती है. 


सत्तू रोटी
वजन घटाने के लिए सत्तू की रोटी (Sattu Roti) सबसे अच्छी मानी जाती है. सत्तू का सेवन लगभग हर भारतवासी करता है. खासकर उत्तर-प्रदेश व बिहार में सत्तू का चलन सबसे ज्यादा है. अगर आप भी वजन कम करने के लिए रोटी का सेवन करना चाहते हैं तो आपको सत्तू की रोटी खानी चाहिए..