30 खुफिया अधिकारी दिल्ली पहुंचे, होटल के बाहर हाई डेफिनेशन सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे

नई  दिल्ली।  अमेरिकी राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर अमेरिकी खुफिया विभाग के 30 अधिकारी राजधानी दिल्ली पहुंच चुके हैं। अधिकारी इस बात की जायजा लेंगे कि उनके दिल्ली दौरे के दौरान सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम किए जाएं। ट्रंप दिल्ली में होटल आईटीसी मौर्य शैर्टन में रुकेंगे। 

ऐसा पहली बार होगा कि दिल्ली पुलिस होटल के बाहर हाई-डेफिनेशन सीसीटीवी कैमरों को लगाएगी जिसमें नाईट विजन की सुविधा भी होगी। पुलिस इससे होटल के आस-पास पूरे इलाके की पल-पल की खबर का रखेगी। 

सूत्रों ने बताया कि ये सभी खुफिया अधिकारी होटल मौर्य में ठहरे हैं। उन्होंने भारतीय खुफिया एजेंसियों के अधिकारियों के साथ एक बैठक की, जहां दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी सुरक्षा योजना पर चर्चा करने के लिए मौजूद थे।