स्वागत में ट्रंप को नहीं पहनाई जाएगी फूलों की माला, न तिलक लगाने की इजाजत

आगरा।   आगरा में  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया को न तो तिलक लगाया जाएगा, न ही कोई उनके पैर छुएगा...। यह हिदायत सुरक्षा कारणों से दी गई है। इसकी सूची जारी कर दी गई है कि स्वागत कौन-कौन करेगा। 


खेरिया एयरपोर्ट पर ट्रंप और मेलानिया के आने के बाद उनका स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, भारत में अमेरिका के राजदूत करेंगे। आगरा के महापौर नवीन जैन उन्हें शहर की प्रतीकात्मक चाबी भेंट करेंगे। 

सुरक्षा ड्यूटी में पुलिसकर्मियों, अधिकारियों को इसके लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं। मेहमानों को न बुके भेंट किए जाएंगे, न ही फूल। स्वागत में माला पहनाने की भी इजाजत नहीं है। 


पुलिसवालों ने फोटो खींचे तो निलंबित होंगे


पुलिसकर्मियों को सख्त हिदायत दी गई है कि ट्रंप और मेलानिया का मोबाइल से फोटो लेने की कोशिश न करें। जो ऐसा करता पाया गया, उसे सस्पेंड कर दिया जाएगा। इसे अनुशासनहीनता माना जाएगा। विभागीय जांच भी होगी।

ट्रंप और मेलानिया के ताज के लिए रवाना होने पर उनके जहाज के नजदीक भी सिर्फ वे ही अफसर जा सकेंगे जिनको जहाज की सुरक्षा में लगाया गया है। किसी और को ट्रंप और मेलानिया के नजदीक जाने की इजाजत नहीं है।