Electric कार मालिकों को नहीं सताएगी यह चिंता, HPCL के बाद अब BHEL के साथ EESL ने किया करार

नई दिल्ली। सरकार Electric Vehicles (इलेक्ट्रिक व्हीकल्स) को बढ़ावा दे रही है। लोगों में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को लेकर दिलचस्पी भी बढ़ी है। लेकिन इन गाड़ियों की चार्जिंग के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर संशय खड़े होते हैं। सरकार Electric Vehicles के लिए अच्छे मूलभूत ढांचे को विकसित करने का आश्वासन देती रही है और कदम भी उठाती रही है। ऐसे में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी Bharat Heavy Electricals Limited (BHEL), (भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड) (भेल) ने देशभर के विभिन्न नेशनल हाईवे पर Electric Vehicles (ई-वाहनों) के लिए चार्जिंग संबंधी ढांचागत सुविधा स्थापित करने के लिए EESL (ईईएसएल) के साथ करार किया है। 


भेल ने शुक्रवार को शेयर बाजारों को बताया, "उसने एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) के साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।" कंपनी ने कहा कि एमओयू के तहत ईईएसएल और भेल दोनों इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में अवसरों को तलाशेंगी। दोनों पक्ष देश में विभिन्न शहरों और राजमार्गों पर ई-वाहनों के लिए बुनियादी ढांचा सुविधा विकसित करने और अन्य अवसर खोजने के लिए सहमत हुए हैं।