कानपुर: उलमा ने समझाया तब महिलाओं ने छोड़ी सड़क, धरने के लिए महिलाएं फिर पहुंचीं मोहम्मद अली पार्क

कानपुर।  कानपुर में मस्जिदों के पेश इमामों और क्षेत्रीय लोगों की बड़ी मशक्कत के बाद सीएए के खिलाफ चमनगंज में सड़क जामकर धरना दे रहीं महिलाएं मोहम्मद अली पार्क गईं। उलमा ने सड़क जाम कर किसी को तकलीफ पहुंचाने को शरीअत और इंसानियत के खिलाफ बताया। क्षेत्रीय लोगों ने भी  नाराजगी जाहिर की।


इस पर महिलाओं ने पहले विरोध किया लेकिन यह बताने पर कि दुकानें, बैंक, स्कूल, कारखाने बंद होने से नुकसान हो रहा है तो वे मान गईं। मंगलवार की देर रात सड़क से उठकर मोहम्मद अली पार्क पहुंचीं। बुधवार को 37वें दिन सीएए के खिलाफ महिलाओं का धरना जारी रहा।


मंगलवार देर रात जब मस्जिदों के पेश इमाम हलीम कॉलेज चौराहे पर धरना दे रहीं महिलाओं को समझाने पहुंचे तो वे बिगड़ गईं। ‘मौलाना लोग वापस जाओ’ के नारे लगाने लगीं। इस पर तंजीम बरेलवी उलमा-ए-अहले सुन्नत के अध्यक्ष हाफिज मो. फैसल जाफरी, सईदाबाद मस्जिद के पेश इमाम मौलाना असरार अहमद बकाई, घड़ी वाली मस्जिद के पेश इमाम कारी मोहम्मद माज सलामी ने कुरान और हदीस का हवाला देकर उन्हें  समझाना।