विधानमंडल बजट सत्र कल से, सीएम योगी ने सभी नेताओं से की सहयोग की अपील

     लखनऊ । विधानमंडल के बजट सत्र से एक दिन पहले बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष ने सर्वदलीय बैठक में सभी नेताओं से सदन के संचालन में सहयोग की अपील की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार प्रदेश की सुरक्षा से लेकर युवा, महिलाओं व व्यापारियों से जुड़े हर मुद्दे पर सार्थक चर्चा एवं समाधान के लिए तैयार है। विपक्षी दलों के नेताओं ने कहा कि विधानसभा की पूर्व निर्धारित समयावधि से पहले समाप्त नहीं होनी चाहिए।


सर्वदलीय बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बजट सत्र की शुरूआत दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के अभिभाषण से होगी। राज्यपाल के अभिभाषण पर विपक्ष एवं सत्ता पक्ष को खुलकर बोलने का अवसर प्राप्त होगा। सदन महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा का मंच उपलब्ध कराता है। सदन की उच्च गरिमा और मर्यादा को बनाए रखते हुए गंभीर चर्चा से सदस्यों की गरिमा बढ़ेगी और लोकतंत्र के प्रति आम लोगों की आस्था बढ़ेगी।

उन्होंने कहा कि इस सत्र में देश के सबसे बड़े राज्य का बजट पेश होगा। सामान्य बजट में सभी दलीय नेताओं के साथ-साथ सदस्यों को भी अपनी बात रखने और सुझाव देने का अच्छा अवसर मिलेगा। यदि हम इस समय का उपयोग कर सके तो चार-पांच दिन तक बजट पर ही चर्चा में प्रत्येक सदस्य को अपनी बात रखने का अवसर प्राप्त हो सकेगा।