कांग्रेसी सांसद लोकसभा में केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन की तरफ भागे, अराजकता का माहौल

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता हर्षवर्धन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ राहुल गांधी द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेस पार्टी से माफी मांगने के बाद शुक्रवार को लोकसभा में हंगामे के दृश्य देखे और कार्यवाही लगभग एक घंटे के लिए स्थगित कर दी गई।


दरअसल लोकसभा में आज राहुल गांधी ने लिखित में एक सवाल पूछा था. राहुल के सवाल का जवाब केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन को देना था. लेकिन हर्षवर्धन ने सवाल का जवाब देने से पहले कहा, ‘’मैं राहुल गांधी के पीएम मोदी पर दिए गए बयान की निंदा करता हूं, जिसमें उन्होंने पीएम को डंडे से मारने की बात कही है.’’


हर्षवर्धन की इसी बात पर कांग्रेस सांसद हंगामा करने लगे. इसके बाद बीजेपी सांसद हर्षवर्धन के समर्थन में नारेबाजी करने लगे. देखते ही देखते दोनों पार्टियों के सांसद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के आसन के पास आ गए. हंगामा देख ओम बिरला ने लोकसभा एक बजे तक स्थगित कर दी.