बेंगलुरूः नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ बेंगलुरु में आयोजित रैली के दौरान एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के मंच से 'पाकिस्तान जिंदाबाद' का नारा लगाने वाली युवती 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. युवती का नाम लियोना है जिसके के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया था.
गुरुवार शाम हुए इस घटना के बाद से ही देश की राजनीति में उबाल आ गया. बुधवार रात उस युवती के घर पर अज्ञात लोगों ने हमला किया. ओवैसी ने इस बयान का खंडन किया निंदा व्यक्त की. उन्होंने मंच पर चढ़ी अमूल्या के बारे में कहा, मैं उसके बयान की निंदा करता हूं. हमारे लिए भारत जिंदाबाद था, जिंदाबाद रहेगा. उन्होंने कहा कि हम भारत के लिए हैं और किसी भी तरह दुश्मन देश का समर्थन नहीं करते.
सीएए के खिलाफ बेंगलुरु में आयोजित रैली के दौरान एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के मंच से 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने वाली युवती का नाम अमूल्या लियोना नोरोन्हा है. बेंगलुरु पुलिस की मानें तो सीएए के खिलाफ प्रदर्शन करने के मामले में वह पहले भी हिरासत में ली गयी है. उसकी पहचान एक फायरब्रांड महिला एक्टिविस्ट के रूप में है. वो बेंगलुरू के पास जयानगर के एनएमकेआरवी महिला कॉलेज में बीए की छात्रा है. साथ ही वो एक रिकॉर्डिंग कंपनी में ट्रांसलेटर के तौर पर काम भी कर चुकी है.