साइबर अपराध रोकेगी नई आईटी सेल

गुरुग्राम। साइबर सिटी में बढ़ रहे साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए गुरुग्राम पुलिस जल्द ही आईटी सेल का गठन करेगी। साइबर थाना पुलिस के अंतर्गत आने वाली सेल में साइबर अपराध की प्रारंभिक तौर पर जांच करने के अलावा अपराध रोकने का काम किया जाएगा। इसके लिए बाकायदा पुलिस कर्मियों को आईटी विशेषज्ञों की मदद से प्रशिक्षित किया जाएगा। गुरुग्राम पुलिस ने इस पर काम शुरू कर दिया है, जिसे आगामी वित्त वर्ष में शुरू करने की उम्मीद है। गुरुग्राम पुलिस आयुक्त मोहम्मद अकिल ने बताया कि इस दिशा में कई आईटी कंपनियों से भी बातचीत की जा रही है। मुख्यालय स्तर पर मंजूरी मिलने के बाद पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित कर काम शुरू कर दिया जाएगा।