नहीं डूबेगा 4600 निवेशकों का पैसा : यीडा

ग्रेटर नोएडा। जेपी की स्पोर्ट्स सिटी का आवंटन रद्द करते हुए यीडा ने संपत्ति खरीदारों और किसानों का पूरा हक देने की बात कही है। इसकी योजना तैयार कर ली गई है। बसपा शासनकाल में आवंटित स्पोर्ट्स सिटी में जेपी ने करीब 10 प्रोजेक्ट लांच किए थे, जिसमें से सात प्रोजेक्ट में 4600 खरीदारों का पैसा लगा हुआ है। तीन प्रोजेक्टों में खरीदार न होने की सूचना है। प्राधिकरण ने साफ किया है कि इन सभी खरीदारों को उनका घर मिलेगा।
सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि जमीन को जल्द ही प्राधिकरण अपने कब्जे में ले लेगा। उस पर बने हुए सभी प्रोजेक्ट भी प्राधिकरण के पास आ जाएंगे। बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट व क्रिकेट ग्राउंड का अधिकार भी प्राधिकरण कब्जे में ले लेगा। प्राधिकरण अपने पैसे की वापसी के लिए इन्हें नीलाम करेगा। कोई नई कंपनी इसे संचालित करेगी। जेपी ने जिन परियोजनाओं को खुद से लांच कर रखा है, यीडा उसके निवेशकों को फ्लैट या विकसित प्लॉट देगा। अगर कोई आवंटी पैसा वापस चाहता है तो उसे रिफंड करेगा। खरीदार चाहे जेपी के खुद के प्रोजेक्ट के हैं या फिर उसके बिल्डरों के हैं, उनका नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। साथ ही, किसानों को भी उनका हक दिया जाएगा।