ट्रंप करेंगे ताज का दीदार, शाहजहां-मुमताज की मोहब्बत का शो भी देखेंगे



 आगरा।


भारत दौरे पर आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 या 25 फरवरी को आगरा आएंगे। वो शाम को साढ़े चार से साढ़े छह बजे तक रहेंगे। इस दौरान मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार करेंगे।


आगरा दौरे के दौरान डोनाल्ड ट्रंप शाहजहां-मुमताज के प्यार पर आधारित शो 'ताज-द मोहब्बत' भी देखेंगे। उनके ठहरने का इंतजाम ताजमहल के पास ही होटल अमर विलास में किया गया है।