24 जनवरी को चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपेगा व्यापार मंडल

 चुनाव में व्यापारी उत्पीड़न रोकने को चुनाव आयोग से की जायेगी मांग

मेरठ। 
उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश पंजीकृत आगामी 24 जनवरी को सभी जिला मुख्यालयों पर व्या

पारी समस्याओं को लेकर चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपेगा।
व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष श्री लोकेश अग्रवाल ने बताया कि कि प्रदेश में जब से चुनाव की घोषणा हुई है पुलिस और प्रशासन के अधिकारी प्रकारांतर से व्यापारी उत्पीड़न करने में जुटे हैं। माल सप्लाई करने के बाद व्यापारी गांव कस्बों व अन्य जिलों में अपना पेमेंट लेने नहीं जा पा रहे हैं क्योंकि पुलिस के कर्मचारी कहीं भी उन्हें रोक कर उस पेमेंट को लेकर तरह-तरह के सवाल व उत्पीड़न शुरू कर देते हैं। 
श्री अग्रवाल ने बताया कि प्रशासन द्वारा व्यापारियों के जबरन शस्त्र लाइसेंस जमा कराने उनके निजी वाहनों को चुनाव में लगाने व मंडी क्षेत्र में फोर्स को ठहराने के नाम पर दुकान खाली कराने के नाम पर दिनों दिन व्यापारी उत्पीड़न बढ़ता जा रहा है। इसे रोकने के लिए व्यापार मंडल मुख्य चुनाव आयोग के नाम स्थानीय जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेगा।
ज्ञापन की एक प्रति मुख्य चुनाव आयुक्त को उनके ईमेल पर प्रदेश के सभी नगरों से भेजी जाएगी।