केंद्रीय रक्षा मंत्री के सुपुत्र नीरज सिंह बने भारत तिब्बत समन्वय संघ के युवा विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष



लखनऊ। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सुपुत्र नीरज सिंह को भारत तिब्बत समन्वय संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राष्ट्रीय अध्यक्ष (युवा विभाग) का दायित्व प्रदान किया गया। श्री नीरज अत्यधिक ऊर्जावान, लोकप्रिय, ओजस्वी व्यक्तित्व के साथ-साथ धर्म-निष्ठ भी हैं। 

इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रयाग दत्त जुयाल ने कहा कि उन्हें आशा और पूर्ण विश्वास है कि नीरज सिंह पूरे देश के युवाओं को जोड़कर संगठन के उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। बीटीएसएस के राष्ट्रीय महामंत्री अरविंद केसरी ने इस अवसर पर कहा कि नवनियुक्त युवा विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंह  के मनोनीत होने से देश भर के युवा साथियो में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है। अब संगठन के मूल संकल्प ओर लक्ष्य को तीव्र गति से प्राप्त करने के लिए सभी युवा साथी वायु-वेग की भांति अग्रसरित रहेंगे। 

वहीं दूसरी ओर युवा विभाग के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंह ने शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस आशा और विश्वास के साथ यह महति दायित्व प्राप्त हुआ है वे उसे पूर्ण करने का सदैव प्रयास करेंगे।