किसी भी देश में भारत की ओर आंख उठाने की नहीं है हिम्मत - राजनाथ सिंह

नई दिल्‍ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का भारत-चीन सीमा पर रहने वाले भारतीयों को चीन द्वारा परेशान किए जान की शिकायत पर कहना है कि किसी को घरबराने की जरूरत नहीं है। उन्‍होंने कहा, 'किसी भारतीय को परेशान होने की जरूरत नहीं है। जहां तक हमारी सीमाओं का सवाल है, हमारे देश की सशस्त्र सेनाओं में अपना भरोसा रखें। विश्‍व के किसी भी देश में भारत की ओर आंख उठा कर देखने की हिम्मत नहीं है।'


वहीं, जम्‍मू-कश्‍मीर के युवा पत्‍थरबाजी में भी शामिल होते रहे हैं। कश्‍मीर के युवाओं के बारे में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में भी राष्ट्रीयता के समर्थक बच्चे हैं। इन बच्‍चों को अन्यथा नहीं देखा जाना चाहिए। कई बार ऐसा देखने को मिला है, जब लोग उन्हें सही तरीके से प्रेरित नहीं करते हैं। ऐसे लोग गलत राह की ओर इनको धकेल देते हैं। इसलिए बच्‍चों को नहीं, बल्कि गलत दिशा में प्रेरित करने वालों को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।'